नयी दिल्ली: न्यूयॉर्क से दिल्ली ज्यादा सुरक्षित है. दिल्ली में हिंसा और हत्या के मामले भी न्यूयॉर्क के मुकाबले कम है. निर्मित क्षेत्र के औसत सघनता के लिहाज से नयी दिल्ली का क्षेत्र न्यूयार्क महानगर के विस्तार से दोगुना है. लेकिन इसके बाद भी यहां बड़ी- बड़ी इमारतें कम हैं. दिल्ली को न्यूयॉर्क से सुरक्षित हम नहीं बता रहे इसका खुलासा लंदन स्कूल ऑफ इकानामिक्स द्वारा तैयार अनुसंधान के रपट में कही गई है.
संबंधित खबर
और खबरें