नयी दिल्ली: स्वच्छ भारत अभियान के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद राहुल भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के निशाने पर हैं. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री का इरादा मिशन को बदलाव का एक हथियार बनाने का है. ‘‘हमें लोगों की सोच एवं मानसिकता बदलनी है. जब देश […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 7:35 PM
नयी दिल्ली: स्वच्छ भारत अभियान के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद राहुल भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के निशाने पर हैं. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री का इरादा मिशन को बदलाव का एक हथियार बनाने का है. ‘‘हमें लोगों की सोच एवं मानसिकता बदलनी है. जब देश स्वच्छ होगा, मस्तिष्क भी स्वच्छ होगा.
यह भ्रष्टाचार के खिलाफ भी एक शुरुआत है. कोई कुछ नहीं कर सकता, अगर राहुल गांधी इसे नहीं समझते हैं.’उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान को देश में बदलाव के लिए एक हथियार बना रहे हैं. उस बदलाव की रुपरेखा पूरी तरह से तैयार है. हमें वायु, जल आदि स्वच्छ करना है, उर्जा का संरक्षण करना है, ठोस अवशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करना है.’’ जवाहरलाल नेहरु की 125वीं जयंती पर कल आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने स्वच्छता अभियान को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था.