नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल से अपने रिश्तों को नयी मजबूती देने के पक्ष में है. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की दूसरी विदेश यात्रा नेपाल में ही थी. उन्होंने नेपाल के संसद से दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने की बात कही थी. मोदी ने अब इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. 15 दिन पहले पीएमओ ने डीटीसी से दिल्ली- काठमांडो बस सेवा चलाने के लिए तैयार रहने को कहा था. निगम इसे शुरु करने के अंतिम चरण में है. इस कदम से नेपाल औ भारत के बीच पर्यटन को भी बढ़वा मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें