लेह : एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अकसाई चिन पर चीन ने गैर कानूनी कब्जा कर रखा है, यह कांग्रेस सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि इस कब्जे के कारण ही चीनी सैनिक महारे देश में घुसपैठ करने में कामयाब हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी सैनिकों द्वारा घुसपैठ करने से पड़ोसियों के साथ हमारे सौहार्दपूर्ण संबंध पर असर पड़ेगा.
अनुच्छेद 370 पर बात करते हुए राजनाथ ने कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं को अनुच्छेद 370 के कारण लागू नहीं किया जा सका. उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने का अनुरोध किया. उनके अनुसार पार्टी का वादा है कि राज्य में 73वां संशोधन लागू किया जायेगा.
राजनाथ ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लकर विपक्षी दल हमेशा भाजपा के खिलाफ गलतफहमी पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि वे इस पर बहस करवाना चाहते हैं, यहां की जनता जो चाहेगी वहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार अपने पडोसियों के साथ अच्छे संबंध कायम रखना चाहती है लेकिन उसके साथ भी समान व्यवहार होना चाहिए.
सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध नई उंचाई तक पहुंच सकते हैं बशर्ते कोई सकारात्मक कदम उठाया जाये और सीमा विवाद जैसे जटिल मुद्दों का समाधान किया जाये. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अक्साई चिन क्षेत्र चीन को तोहफे में दे दिया तथा पूर्व नेशनल कांफ्रेंस नीत राज्य सरकार ने इसके बारे में कभी ध्यान नहीं दिया क्योंकि उसके एवं संप्रग सरकार के लिए लद्दाख ‘ठंडे रेगिस्तान’ से ज्यादा कुछ नहीं था.
गृह मंत्री ने कहा कि भारत की स्वाधीनता के समय चीन की सीमा भारत में जम्मू कश्मीर से कभी नहीं लगती थी तथा कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण चीन भारत का पडोसी बन गया. उन्होंने कहा कि तिब्बत दोनों देशों के बीच ‘बफर राज्य’ के रुप में काम करता था.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को अपने दिल के काफी करीब मानती है. सिंह यहां भाजपा उम्मीदवार चेरिंग दोरजे के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. दोरजे निवर्तमान विधायक एवं मंत्री नवांग रिजजिन जोरा के विरुद्ध चुनाव मैदान में है. इस विधानसभा सीट के लिए 25 नवंबर को चुनाव होगा.
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं लागू नहीं हो पायी तथा पूर्ववर्ती पीडीपी सरकार एवं मौजूदा नेशनल कांफ्रेंस सरकार ने इसकी लगातार अनदेखी की. भाजपा नेता ने कहा, कुछ पार्टियां हैं जो चुनाव के समय अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाती हैं क्योंकि वे कुछ वोटरों में भय की भावना का संचार करना चाहती हैं.
इन पार्टियों को राज्य के शासन एवं विकास मुद्दों की चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर के निकायों को वित्तीय अधिकार प्रदान करने वाले 73वें संशोधन को नेशनल कांफ्रेंस सरकार द्वारा लागू नहीं किया गया. सिंह ने कहा, केंद्र अनुच्छेद 370 के कारण सीधे इसे लागू नहीं कर सकता. लिहाजा भाजपा के लिए वोट कीजिये जो राज्य में 73वां संशोधन लागू करने की इच्छुक है.
अनुच्छेद 370 के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है तथा इसकी उपयोगिता पर व्यापक बहस होनी चाहिए. सिंह ने भारत एवं चीन के बीच व्यापार संबंध मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच वस्तुओं का व्यापार 65 अरब डालर को पार कर गया है.
उन्होंने कहा कि यदि दोनों देश आपसी सम्मान एवं भरोसे से अपने संबंधों को मजबूत बनाते हैं तो इस व्यापार को बढाकर 100 अरब डालर पहुंचाया जा सकता है. नये व्यापार मार्ग खोले जा सकते हैं और पुराने रेशम मार्ग का भी फिर से पुनरुद्धार किया जा सकता है.
सिंह ने कहा कि लद्दाख एक आकर्षक वैश्विक पर्यटन स्थल के रुप में उभर सकता है बशर्ते इसे इस (पर्यटन के) नजरिये को ध्यान में रखकर विकसित किया जाये. यह बौद्ध एवं अन्य पूर्वी अध्ययन का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी बन सकता है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी