दिल्ली मेट्रो ने विज्ञापनों से सजी ट्रेन शुरु की

नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो ने आज पहली बार (बाहरी हिस्से में) विज्ञापनों से सजी एक ट्रेन अपने बेडे में शामिल किया जिसका उद्देश्य गैर परिचालन आय बढाना है. यह ट्रेन डीएमआरसी की द्वारका-वैशाली ब्लू लाइन मार्ग पर दौडेगी जो पूरे मेट्रो नेटवर्क की व्यस्त लाइनों में एक है. डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:45 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो ने आज पहली बार (बाहरी हिस्से में) विज्ञापनों से सजी एक ट्रेन अपने बेडे में शामिल किया जिसका उद्देश्य गैर परिचालन आय बढाना है. यह ट्रेन डीएमआरसी की द्वारका-वैशाली ब्लू लाइन मार्ग पर दौडेगी जो पूरे मेट्रो नेटवर्क की व्यस्त लाइनों में एक है. डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह विशिष्ट विज्ञापन अधिकार दो एजेंसियों को दस साल के लिए दिया गया है.

चयनित एजेंसियां वार्षिक लाइसेंस शुल्क देंगी.’’ प्रवक्ता के अनुसार प्रारंभ में 15 ऐसी ट्रेनें एक के बाद एक शामिल की जाएंगी. दूसरी ऐसी ट्रेन अगले सप्ताह जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर येलो लाइन पर चलेगी. प्रवक्ता के अनुसार सात ऐसी ट्रेनें येलो लाइन पर और आठ ऐसी ट्रेनें ब्लू लाइन पर चलेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version