2016 तक भारत की इंटरनेट आबादी अमेरिका से ज्यादा: शोध
दिल्ली: कम दामों पर इंटरनेट इस्तेमाल किये जा सकने वाले डिवाइसों और ब्रॉडबैंड का दायरा लगातार बढने के कारण भारत में इंटरनेट इस्तेमालकर्ताओं की संख्या में बढोतरी हुई है. एक अनुसंधान फर्म ई-मार्केटर ने अपने शोध में अनुमान लगाया है कि वर्ष 2016 तक भारत में इंटरनेट यूजरों की संख्या चीन के बाद दूसरे नंबर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 4:41 PM
दिल्ली: कम दामों पर इंटरनेट इस्तेमाल किये जा सकने वाले डिवाइसों और ब्रॉडबैंड का दायरा लगातार बढने के कारण भारत में इंटरनेट इस्तेमालकर्ताओं की संख्या में बढोतरी हुई है. एक अनुसंधान फर्म ई-मार्केटर ने अपने शोध में अनुमान लगाया है कि वर्ष 2016 तक भारत में इंटरनेट यूजरों की संख्या चीन के बाद दूसरे नंबर पर हो जाएगी.