दीपक गुप्ता यूपीएससी के नए अध्यक्ष नियुक्त

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा :आईएएस: के पूर्व अधिकारी दीपक गुप्ता को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. गुप्ता को यूपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त कर सरकार ने इस परंपरा को तोड दिया है कि आयोग के मौजूदा सदस्यों में से ही किसी को इस संवैधानिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 10:56 PM
feature

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा :आईएएस: के पूर्व अधिकारी दीपक गुप्ता को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. गुप्ता को यूपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त कर सरकार ने इस परंपरा को तोड दिया है कि आयोग के मौजूदा सदस्यों में से ही किसी को इस संवैधानिक संस्था का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि झारखंड कैडर के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी गुप्ता ने कल यूपीएससी अध्यक्ष का पदभार संभाला था. वह पूर्व केंद्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्ता के छोटे भाई हैं. परंपरा के मुताबिक, आयोग के सदस्यों में से ही किसी को यूपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाता था.

सूत्रों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बाहर से लाकर किसी व्यक्ति को यूपीएससी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी यूपीएएसी की सदस्य और मध्य प्रदेश कैडर की पूर्व आईएएस अधिकारी अलका सिरोही के अध्यक्ष बनने की बारी थी. गुप्ता से पहले संस्था की अध्यक्ष रहीं रजनी राजदान का कार्यकाल कल समाप्त हुआ था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version