मोदी-शरीफ के हाथ मिलाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने रिहा किए 40 भारतीय बंदी

नयी दिल्ली : पाकिस्तान कल 40 भारतीयों को रिहा करेगा. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि पाकिस्तान ने 40 भारतीयों को छोड़ने की मंशा जताई गई है जिसमें 35 महुआरे हैं जबकि पांच अन्य लोग हैं. वहीं पीटीआई की खबरों की माने तो पाकिस्तान ने आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 2:31 PM
an image

नयी दिल्ली : पाकिस्तान कल 40 भारतीयों को रिहा करेगा. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि पाकिस्तान ने 40 भारतीयों को छोड़ने की मंशा जताई गई है जिसमें 35 महुआरे हैं जबकि पांच अन्य लोग हैं. वहीं पीटीआई की खबरों की माने तो पाकिस्तान ने आज कराची की एक जेल से 36 मछुआरों सहित 40 भारतीय बंदियों को रिहा कर दिया.

कराची की जिला जेल मालीर से बंदियों की रिहाई नेपाल में 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ द्वारा एक-दूसरे से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाए जाने और एक-दूसरे का अभिवादन किए जाने के एक दिन बाद हुई है. ईधि फाउंडेशन चैरिटी के प्रवक्ता अनवर काजमी ने बताया कि रिहा किए गए बंदियों में 36 मछुआरे और चार अन्य हैं.

काजमी ने कहा, ‘‘हमारा संगठन रिहा किए गए प्रत्येक बंदी को उनके परिवारों के लिए कपडे के पैकेट और दस..दस हजार रुपये दे रहा है और उन्हें वाघा सीमा तक पहुंचाने के लिए परिवहन उपलब्ध करा रहा है.’’उन्हें लाहौर ले जाया जाएगा तथा वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

आधिकारिक रुप से यह स्पष्ट नहीं है कि मछुआरों को कब गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दुनिया टीवी ने खबर दी है कि उन्हें करीब एक साल पहले पकडा गया था. सरकार ने अब तक रिहाई पर टिप्पणी नहीं की है, लेकिन एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यह एक सद्भावना है और भारतीयों को मानवीय आधार पर छोडा गया है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मई में भारत गए थे तो हमने 151 बंदियों को रिहा किया था.’’ उन्होंने कहा कि भारत को भी पाकिस्तानी बंदियों और मछुआरों को छोड देना चाहिए. भारत और पाकिस्तान अचिह्नित जल सीमा में घुसने पर अक्सर एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version