पीएम ने कहा, पूर्वोत्तर का विकास हुए बगैर भारत का विकास संभव नहीं
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार दिन की पूर्वोत्तर यात्रा पर रहेंगे जिसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. शनिवार शाम असम पहुंचने के साथ ही उनकी पूर्वोत्तर यात्रा शुरू होगी. इस दौरान वे असम के अलावा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड भी जाएंगे.... पूर्वोत्तर यात्रा से पहले […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 10:47 AM
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार दिन की पूर्वोत्तर यात्रा पर रहेंगे जिसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. शनिवार शाम असम पहुंचने के साथ ही उनकी पूर्वोत्तर यात्रा शुरू होगी. इस दौरान वे असम के अलावा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड भी जाएंगे.
पूर्वोत्तर यात्रा से पहले नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सरकार क्षेत्र की क्षमता का आकलन करने और उसके विकास की गति तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि क्षेत्र के विकास के बगैर भारत का विकास नहीं हो सकता.
I would visit Assam, Manipur, Tripura & Nagaland & attend a wide range of programmes that would connect me to all sections of society.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं असम, मणिपुर, त्रिपुरा और नगालैंड जाऊंगा और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा जो मुझे समाज के सभी तबकों से जोडेगा. मैं वहां जाने और लोगों से बातचीत के लिए बहुत उत्सुक हूं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि समृद्ध प्राकृतिक संसाधन और युवाओं की प्रतिभा विकास यात्र में पूर्वोत्तर को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता प्रदान करते हैं.
India will not develop till the Northeast develops. We are committed to realising the potential of the Northeast & accelerating its progress
मोदी ने कहा, ‘‘भारत उस वक्त तक विकसित नहीं होगा, जब तक पूर्वोत्तर विकसित नहीं होता. हम पूर्वोत्तर की क्षमता विकसित करने और उसकी विकास प्रक्रिया तेज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’