सैन्यकर्मियों के लिए कल्याणकारी कदमों में तेजी लायी जाएगी : पर्रिकर
पणजी : पिछले तीन वर्षो में सशस्त्र बलों में करीब 450 से ज्यादा आत्महत्या के मामलों से चिंतित रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि इसके पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जवानों के लिए कल्याणकारी उपाय करने में तेजी लायी जाएगी.... उन्होंने कहा, ‘‘यह मानव प्रबंधन का मुद्दा है, […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 7:18 PM
पणजी : पिछले तीन वर्षो में सशस्त्र बलों में करीब 450 से ज्यादा आत्महत्या के मामलों से चिंतित रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि इसके पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जवानों के लिए कल्याणकारी उपाय करने में तेजी लायी जाएगी.
उन्होंने कहा, ‘‘यह मानव प्रबंधन का मुद्दा है, जिसे विभिन्न तरीके से सुलझाने की आवश्यकता है, जिसमें काउंसिलिंग, त्वरित समाधान प्रक्रिया और मामलों की सुनवाई के लिए ज्यादा न्यायाधिकरण बनाना शामिल है.’’ उन्होंने कहा कि रक्षा कर्मियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा, ताकि सुनिश्चित हो सके कि आत्महत्या पूरी तरह रुक जाए.