श्रीनगर/जम्मू : जम्मू कश्मीर के अलग-अलग कई क्षेत्रों में आज पाक समर्थित आतंकियों ने चौतरफा कार्रवाई की. कहीं उन्होंने सैन्य छावनी पर हमला किया, तो कहीं पुलिस थाने पर ग्रेनड फेंके. आतंकी कहीं घरों में छिपे मिले तो कहीं उन्होंने बस यात्रियों को निशाना बनाया. उनकी इस चौतरफा कार्रवाई से अबतक 11 जवान शहीद हो गये और एक आम नागरिक की मौत हो गयी. जबकि 13 लोग घायल हो गये है. जवाबी कार्रवाई में अबतक सात आतंकी मारे गये हैं.शहीद होने वाले जवानों में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल और जेसीओ भी शामिल हैं.
इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने मुलाकात की है और उन्हें पूरे हालात की जानकारी दी है. समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख को आतंकियों से निबटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.
आतंकियों ने सबसे पहले उरी सेक्टर के मोहरा में एक सैन्य छावनी को तड़के साढे तीन बजे निशाना बनाया. इस कार्रवाई में आठ जवान शहीद हो गये. हालांकि यहां छहआतंकी भी मारे गये. मुठभेड़ अब भी जारी है.दक्षिण कश्मीर के तराल में एक बस स्टैंड ग्रेनेड से हुए हमले में सात नागरिक घायल हो गये हैं.
उधर, दिन में श्रीनगर के सौरा में भी सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ तब हुई, जब सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि यहां के एक घर में आतंकी छिपे हैं. इसके बाद सुरक्षा बलों ने घरों का तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया.
लस्कर-ए-तालिबान का शीर्ष कमांडर को सुरक्षा बलों ने सौरा में मार गिराया है. उसकी पहचान क्वारी इजरार के रूप में की गयी है. उसके पास से एक एके – 47 सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. जम्मू क श्मीर के डीजीपी के राजेंद्र ने कहा है कि वह कई मामलों में वर्षो से वांछित था. वह पाकिस्तान का रहने वाला था और इस इलाके में आतंकी कार्रवाई में संलिप्त था.उधर, सोपिया में आतंकियों ने पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया है.