योजना आयोग के रिप्लेसमेंट पर विचार के लिए मोदी ने बुलायी मुख्यमंत्रियों की बैठक

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग के पुनर्गठन के संबंध में विचार करने के लिए रविवार को सभी मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई है. यह जानकारी शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खुद लोकसभा में दी.... प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयोग को देश की बदलती हुई जरुरतों के अनुसार पुनर्गठित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 5:59 PM
feature

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग के पुनर्गठन के संबंध में विचार करने के लिए रविवार को सभी मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई है. यह जानकारी शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खुद लोकसभा में दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयोग को देश की बदलती हुई जरुरतों के अनुसार पुनर्गठित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कई विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में कांग्रेस के विंसेंट एच पाल और तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय द्वारा लिखित सवालों के आलोक में यह बात कही. हालांकि ये दोनों सदन साध्वी निरंजन ज्योति मामले को लेकर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने के कारण सदन में मौजूद नहीं थे.

प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्ष द्वारा पूरे सप्ताह केंद्रीय विधायिका की अनदेखी के लिए संसद के बाहर और अंदर हमला किया गया. विपक्ष ने उन्हें "एनआरआई प्रधानमंत्री" उपनाम दिया है क्योंकि वह भारतीय संसद से अधिक विदेशों में संसदों को संबोधित कर रहें हैं.

बाद में शून्यकाल के दौरान संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सदन को बताया कि प्रधानमंत्री सदन के मामलों में चुप्पी नहीं साधे हुए हैं बल्कि उनका जवाब भी दे रहे हैं.

लोकसभा में इस सप्ताह यह दूसरा प्रश्नकाल है जब प्रधानमंत्री मोदी ने संसद की कार्यवाही में भाग लिया है. इसके पहले वे इस सप्ताह बुधवार को सदन में शामिल हुए थे. हालांकि, मंत्री के विवादास्पद टिप्पणी पर उन्होंने किसी भी सवाल का उत्तर नहीं दिया. विपक्ष ने उनपर आरोप लगाया था कि मोदी सदन को नजरअंदाज करते हैं व उसकी कार्यवाही में शामिल नहीं होते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version