अमेरिकी कैब कंपनी जुबैर के मालिक को पूछताछ के लिए भारत किया जा सकता है तलब

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में दिल्ली के कैब बलात्कार कांड पर आज बयान दिया. उन्होंने अपने बयान में घटना का पूरा ब्योरा दिया और इस संबंध में कहा कि उस टैक्सी का मालिक ड्राइवर ही है. उन्होंने कहा कि उस लड़की के साथ ड्राइवर ने टैक्सी में ही बलात्कार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 2:31 PM
an image

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में दिल्ली के कैब बलात्कार कांड पर आज बयान दिया. उन्होंने अपने बयान में घटना का पूरा ब्योरा दिया और इस संबंध में कहा कि उस टैक्सी का मालिक ड्राइवर ही है. उन्होंने कहा कि उस लड़की के साथ ड्राइवर ने टैक्सी में ही बलात्कार किया और एक बजे रात में उसे घर छोड़ दिया. गृहमंत्री के अनुसार, लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने छह दिसंबर को केस दर्ज किया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

उधर, जुबैर कैब कंपनी के सीइओ का बयान जारी किया गया है. इस बयान में एक बड़ी कमी की ओर इशारा करते हुए कहा गया है कि भारत में कामर्शियल लाइसेंस प्रक्रिया की जांच नहीं होती है. बयान में कहा गया है कि कंपनी जांच में सहयोग करेगी और उसकी पूरी टीम की संवेदना इस घटना के साथ है. बयान में कहा गया है कि कंपनी भारत में महिलाओं की सुरक्षा के लिए संस्थाओं के साथ काम करेगी और इसमें अपना निवेश भी करेगी. इस बीच खबर है कि सरकार ने जुबैर कैब कंपनी पर दिल्ली में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं,आज आरोपी ड्राइवर को तीस हजारी कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.इधर, यह भी खबर है कि सरकार अमेरिकी कैब कंपनी जुबैर के मालिक को पूछताछ के लिए भारत तलब कर सकती है.

इससे पहलेदिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के विरोध में आज विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने गृहमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की शुरुआत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की.उधर, संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि ऐसे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर जवाब दे सकते हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली की सड़क पर चलती गाड़ी में लड़की के साथ दुष्­कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को मथुरा से कल गिरफ्तार किया है.उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात में घर लौट रही 27 वर्षीय एक महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने के आरोपी अंतरराष्ट्रीय कैब बुकिंग सेवा के टैक्सी चालक को पकड़ने के लिए तीन राज्यों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

घटना के बाद चालक की पहचान उत्तर प्रदेश में मथुरा के रहने वाले शिव कुमार यादव (32) के रूप में हुई और जिस कार में यह अपराध हुआ, उसे शनिवार देर रात बरामद कर लिया गया. दिल्ली पुलिस की कई टीमों ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तलाशी अभियान शुरू किया.

शुक्रवार रात लगभग नौ बजकर 30 मिनट के करीब यह घटना उस समय हुई जब गुडगांव की एक वित्तीय कंपनी में काम करने वाली महिला उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके स्थित अपने घर लौट रही थी.

पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि शाम सात बजे छुट्टी होने के बाद महिला अपने कुछ दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए एक रेस्तरां गयी थी. एक दोस्त ने उसे वसंत विहार तक छोड़ दिया जहां से उसने इंद्रलोक जाने के लिए एक निजी कंपनी की एक कैब किराये पर ली.

रास्ते में, कार की पिछली सीट पर बैठी इस महिला को नींद आ गयी और जब उसकी नींद खुली तो उसने खुद को सुनसान जगह पर पाया. उसने पाया कि कार का दरवाजा बंद है और जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो चालक ने उसकी पिटाई कर दी और उसके साथ बलात्कार किया.

बाद में आरोपी ने उसे इंद्रलोक के निकट उसके घर के पास छोड़ दिया और इस घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी. सराय रोहिल्ला थाने में आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कल अपने गृहनगर मथुरा से गिरफ्तार किया गया शिवकुमार यादव पहले भी अपराधी रह चुका है. यह बात पुलिस द्वारा उससे की गयी शुरुआती पूछताछ में सामने आयी है.

उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि वह बलात्कार के एक मामले में सात माह जेल में बिता चुका है. उसके खिलाफ यह मामला वर्ष 2011 में दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में दर्ज किया गया था.

पुलिस अधिकारी ने कहा, उसका दावा है कि बाद में उसे इस मामले से बरी कर दिया गया था. हम उसके इन दावों की जांच कर रहे हैं. यादव को आज एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और आगे की जांच एवं पूछताछ के लिए उसका रिमांड मांगा जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version