कैब दुष्‍कर्म मामला : शिवकुमार अकसर बनाता था अकेली महिलाओं को निशाना

नयी दिल्‍ली : अमेरिकी कैब कंपनी दुष्‍कर्म मामले में घिर चुकी है. दुष्‍कर्म का आरोपी कैब चालक शिवकुमार यादव के बारे में एक और खुलासा हुआ है.... सूत्रों के मुताबिक चालक शिवकुमार रात्रि में अक्‍सर टैक्‍सी चलाने के दौरान महिलाओं से छेड़खानी किया करता था. वह ऐसी महिलाओं को बैठाने की कोशिश करता था जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:22 AM
an image

नयी दिल्‍ली : अमेरिकी कैब कंपनी दुष्‍कर्म मामले में घिर चुकी है. दुष्‍कर्म का आरोपी कैब चालक शिवकुमार यादव के बारे में एक और खुलासा हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक चालक शिवकुमार रात्रि में अक्‍सर टैक्‍सी चलाने के दौरान महिलाओं से छेड़खानी किया करता था. वह ऐसी महिलाओं को बैठाने की कोशिश करता था जो अकेली रहती हो. उसके बाद वह उन्हें अपना शिकार बनाता था.

टीवी रिर्पोट के अनुसार दिल्‍ली की एक महिला ‘निधी शाह’ ने बताया कि 26 नबंवर को उसने भी कैब लिया था और कैब में उसके साथ छेड़खानी करनी की कोशिश की गई थी. निधी ने दावा किया है कि उस घटना के दौरान कैब का चालक शिवकुमार यादव ही था.

महिला के अनुसार उसने उसके साथ गलत हरकत की थी. उसकी हरकतों को देख महिला ने उबर के महाप्रबंधक को फोन कर उसके खिलाफ शिकायत की लेकिन कंपनी ने उसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया.

https://twitter.com/nps2113/status/542352404478713857
https://twitter.com/nps2113/status/542352404478713857

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version