नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साक्षी महाराज के विवादित बोल पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने अपने संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू के माध्यम से उन्हें कड़ा संदेश भेजते है, जिसमें कहा है कि कोई ऐसा बयान नहीं दें जिससे विवाद पैदा हो और विपक्ष को बैठे-बिठाये बड़ा मुद्दा मिल जाये.
इससे पहले आज संसद की कार्यवाही के दौरानधर्म परिवर्तन और नाथूराम गोडसे के नाम पर एक संगठन द्वारा शौर्य दिवस मनाने का मामला आज भी सदन में उठा.राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद आज फिर सदन में हंगामा होने लगा.वहीं, लोकसभा में भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा नाथूराम गोडसे के संबंध में दिये गये बयान को लेकर हंगामाहुआ.
वहीं, लोकसभा में हंगामे के बीच भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मेरे मुंह से जो कुछ निकला है, उसे मैं वापस लेता हूं. कुछ लोगों को कष्ट हुआ है तो उसके लिए खेद प्रकट करता हूं. साक्षी महाराज ने कहा कि भले ही गांधी जी की हत्या नाथूराम गोडसे ने की हो, लेकिन गांधीजी की हत्या उस दिन भी हुई थी, जिस दिन दिल्ली में सिखों का कत्ल किया गया था.
हालांकि विपक्ष साक्षी महाराज के लोकसभा से निलंबन की मांग पर अड़ा हुआ है और उनके बयान से संतुष्ट नहीं है. संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने सत्ता पक्ष से शांति बनाने व सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया है.
वहीं आज सुबह कांग्रेस सांसद नाथूराम गोडसे को सम्मान देने के खिलाफ सदन में धरने पर बैठ गए. संसद परिसर में कांग्रेस सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर नारा लगाने लगे ‘हे राम हे राम गांधी के कातिल को दिया सम्मान’.
भाजपा सांसद ने गोडसे को बताया देशभक्त, पलटे
उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने गुरुवार को कहाथा कि नाथूराम गोडसे एक पीड़ित व्यक्ति था. उसने गलती से कुछ कर दिया होगा, पर वह राष्ट्र विरोधी नहीं थे. वह एक राष्ट्र भक्तथा.इस बयान पर विवाद पैदा होने के बाद जब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी, तो भाजपा नेता ने कहा, ‘मैं उन्हें राष्ट्र भक्त नहीं मानता. मैंने शायद गलती से कुछ कह दिया होगा. इधर आप नेता आशुतोष ने कहाथा, ‘नरेंद्र मोदी गांधी की बात करते हैं और गांधी जी का आदर करते हैं. पर साक्षी महाराज उनके हत्यारे को राष्ट्रभक्त बताते हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी