ISIS के लिए लड़ाकों की ऑन लाइन भरती करता था मेहंदी

लंदन/बेंगलुरु :मेहंदी को गिरफ्तार करने के बादबेंगलूरु पुलिस ने एक प्रेस कॉफ्रेंस करके मीडिया को बताया कि 24 साल का मेहंदी मसरूर मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला है जो बेंगलुरू में एक मेनिफेक्चरिंग कंपनी में काम करता था. उसने टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करके 2012 सेबेंगलूरमें काम करना शुरू किया. उसे उक्त कंपनी ने कैंपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:06 AM
an image

लंदन/बेंगलुरु :मेहंदी को गिरफ्तार करने के बादबेंगलूरु पुलिस ने एक प्रेस कॉफ्रेंस करके मीडिया को बताया कि 24 साल का मेहंदी मसरूर मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला है जो बेंगलुरू में एक मेनिफेक्चरिंग कंपनी में काम करता था. उसने टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करके 2012 सेबेंगलूरमें काम करना शुरू किया. उसे उक्त कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट के तहत नौकरी दी.

इधर गिरफ्तार मेहदी मसरुर विश्वास के पिता ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है. उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे का इंटरनेट अकाउंट हैक कर लिया गया था.

कर्नाटक के डीजीपी लाल रूकुम ने बताया कि वह दिन में ऑफिस का काम करता था और रात में ट्वीट करता था. वह आइएसआइएस के अंग्रेजी बोलने वाले आतंकियों के साथ बातचीत करता था साथ ही वह आइएस में भरती होने के लिए लोगों की मदद करता था. इससे पहले मेंहदी का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है.

उसपर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की धारा लगाई गई है जिसके तहत उसे उम्र कैद हो सकती है. पुलिस को उसके पास से दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप मिले हैं.

इससे पहले आइएसआइएस का ट्विटर चलाने के आरोप में बेंगलूर पुलिस ने मेंहदी मसरूर को हिरासत लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मेंहदी से एनआइए और आइबी की टीम भी पूछताछ करेगी.

भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून और आईटी कानून के तहत मेहदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक एल पचाउ ने बताया कि मेहदी के ट्विटर पर 17,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं. वह क्षेत्र पर नजदीकी नजर रखते हुए बेहद आक्रामक ट्वीट करता था.

खूंखार आतंकी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) के लिए भरती का सबसे बड़ा ऑनलाइन अभियान भारत से ही चलाया जा रहा है.बेंगलूरमें बैठा मेंहदी नामक युवक, जो भारतीय है, आइएस का सबसे प्रभावशाली ट्विटर अकाउंट चला रहा है. यह दावा ब्रिटिश न्यूज चैनल ‘चैनल-4’ ने किया है लेकिन इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर की माने तो मेंहदी ने कहा है कि उसने कोई ट्वीट नहीं किया है. उसका ट्विटर एकाउंट हैक हो गया था.

चैनल-4 से बात करके मेंहदी ने जो जानकारी दी और इंडियन एक्सप्रेस को दी गई जानकारी में काफी विरोधाभास है जिसके कारण उसपर शक और ज्यादा बढ़ गया है.

चैनल-4 के मुताबिक, मेंहदी ने उनसे कहा कि वह भी आइएस से जुड़ना चाहता है, लेकिन उसका परिवार उस पर निर्भर है. यदि मुझे सब कुछ छोड़ कर उनसे जुड़ने का मौका मिलता, तो ऐसा करता. मेरे परिवार को मेरी जरूरत है. मेंहदी ने यह भी माना कि वह कुछ ब्रिटिश जिहादियों के साथ संपर्क में है.

चैनल का दावा है कि मेंहदी अपने फेसबुक पेज पर नियमित जोक्स शेयर करता है. वह सुपरहीरो की मूवी के बारे में भी लिखता है. वह दोस्तों के साथ पिज्जा खाने और पार्टी की भी तसवीरें पोस्ट करता है. यह शख्स रेप के खिलाफ भी फेसबुक पर स्टेटस पोस्ट करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version