कश्मीर : अगवा सरपंच का शव बरामद

श्रीनगर : अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा कल रात अगवा किये गये एक सरपंच का शव आज बरामद किया गया. यह घटना उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सोपोर इलाके की है.... पुलिस ने बताया कि गुलाम मोहम्मद मीर (62) का शव सोपोर शहर के शलाबुग इलाके में एक खेत से बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 11:21 AM
feature

श्रीनगर : अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा कल रात अगवा किये गये एक सरपंच का शव आज बरामद किया गया. यह घटना उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सोपोर इलाके की है.

पुलिस ने बताया कि गुलाम मोहम्मद मीर (62) का शव सोपोर शहर के शलाबुग इलाके में एक खेत से बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात लगभग नौ बजे मीर को छह अज्ञात बंदूकधारियों ने सोपोर शहर के तारजू इलाके में स्थित उनके आवास से अगवा कर लिया. मीर के परिवार ने एक शिकायत दर्ज करवायी जिसके बाद तलाशी अभियान शुरु किया गया.

सोपोर विधानसभा में तीसरे चरण के चुनाव के तीन दिन के बाद अगवा की यह घटना हुयी है. सेब के शहर के रुप में जाने जाने वाली यह जगह अब तक आतंकवादियों के गढ के रुप में जाना जाता रहा है. यहां पर 30 प्रतिशत मतदान हुआ है जो 2008 के विधानसभा चुनाव से 10 प्रतिशत अधिक है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version