निर्भया के पिता का बयान, रोज पूछती है बेटी उस जैसी लड़कियों को कैसे मिलेगा इंसाफ

नयी दिल्ली : आज 16 दिसंबर कोदिल्ली गैंग रेप की घटना के दो साल पूरे हो गए हैं.इंसाफ की आस लगाए पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी को याद किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और इशारा करते हुए कहा कि वो तो निडर हैं क्या वो निर्भया को इंसाफ दिलाने में मदद करेंगे.... उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 1:30 PM
an image

नयी दिल्ली : आज 16 दिसंबर कोदिल्ली गैंग रेप की घटना के दो साल पूरे हो गए हैं.इंसाफ की आस लगाए पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी को याद किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और इशारा करते हुए कहा कि वो तो निडर हैं क्या वो निर्भया को इंसाफ दिलाने में मदद करेंगे.

उन्होंने निर्भया को याद करते हुए कहा कि उनकी बेटी आज भी उनसे सवाल करती है कि ‘मुझे इंसाफ दिलाने के लिए आपने क्या किया’ और मेरी जैसी लड़कियों को इंसाफ दिलाने के लिए आप क्या कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो खुद को बहुत असहाय महसूस करते हैं. साथ ही कहा कि 16 दिसंबर की रात के बाद कभी भी वो चैन से सो तक नहीं पाए हैं.

16 दिसंबर के एक आरोपी ने तिहाड़ जेल में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी जबकि जबकि नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड ने तीन साल की सजा सुनाई थी.

बाकी चार आरोपियों में अक्षय अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और मुकेश को फास्ट ट्रेक अदालतों में मुकदमा चला था और 13 सितंबर 2013 को मौत की सजा सुनायी गयी थी. दिल्ली हाइकोर्ट ने इस सजा को बरकरार रखा था. अब दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी बाकी है.

पिता ने सवाल उठाया कि बेटी के बलात्कार और हत्या के आरोपियों को अब तक सजा क्यों नहीं दी गई जबकि वो दोषी करार दिये जा चुके हैं. उन्होंने दुख जाहिर करते हु्ए कहा कि अधिकारी बलात्कारियों और हत्यारों को सजा क्यों नहीं दे रहे अगर ऐसा ही चलता रहा तो हालत कैसे बदलेंगे.

उबर कैब रेप केस पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर के बाद भी हालात नहीं बदले हैं. नेताओं और मंत्रियों ने जितने भी वादे किए थे सारे खोखले साबित हो चुके हैं. नेताओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे दुख से तो उन्हें चर्चा में आने का मौका मिल जाता है.

पीड़िता के पिता को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की उम्मीद है. उन्होंन पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि ‘वे कहते हैं कि वह (नरेंद्र मोदी) बड़े निडर हैं, वे यह भी कहते हैं कि वह फैसले लेने वाले नेता हैं, तो क्या वह इंसाफ दिलाने में हमारी मदद करेंगे…?’

पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्होंने अपने वादे के मुताबिक निर्भया ज्योति ट्रस्ट बनाया है लेकिन सरकार ने अब तक अपना कोई भी वादा नहीं निभाया. इस ट्रस्ट की स्थापना इसी साल 10 मई को गई. जिसका उद्देश्य बलात्कार पीड़िताओं के इंसाफ की लड़ाई लड़ना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version