चुन्नी काका का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

अहमदाबाद: भूमि अधिकारों के लिए लडने वाले गांधीवादी नेता चुन्नीभाई वैद्य का आज बडी उम्र से जुडी समस्याओं के चलते निधन हो गया. गुजरात में लोग प्यार से उन्हें ‘चुन्नी काका’ कहकर बुलाते थे.... उनके सहयोगियों ने बताया कि 97 वर्षीय वैद्य ने आज सुबह अपने घर में आखिरी सांस ली. वैद्य के निधन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 4:02 PM
an image

अहमदाबाद: भूमि अधिकारों के लिए लडने वाले गांधीवादी नेता चुन्नीभाई वैद्य का आज बडी उम्र से जुडी समस्याओं के चलते निधन हो गया. गुजरात में लोग प्यार से उन्हें ‘चुन्नी काका’ कहकर बुलाते थे.

उनके सहयोगियों ने बताया कि 97 वर्षीय वैद्य ने आज सुबह अपने घर में आखिरी सांस ली. वैद्य के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं गांधीवादी श्री चुन्नीभाई वैद्य के निधन से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’’ उनके परिवार में पुत्री-दामाद और नवासे नवासियां हैं. उनका अंतिम संस्कार वदाज क्षेत्र में दोपहर बाद दधीचि श्मशानघाट पर किया जाएगा. रविवार को गांधी आश्रम में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version