मानहानि मामला : कोर्ट नहीं पहुंचे गडकरी, लगा 10 हजार रुपये का जुर्माना
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर दिल्ली की एक अदालत ने 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. गडकरी पर यह अर्थदंड आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गडकरी द्वारा दायर मानहानि के फौजदारी मुकदमे में अदालत के आदेश का पालन करने में असफल रहने पर लगाया है.... मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 4:12 PM
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर दिल्ली की एक अदालत ने 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. गडकरी पर यह अर्थदंड आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गडकरी द्वारा दायर मानहानि के फौजदारी मुकदमे में अदालत के आदेश का पालन करने में असफल रहने पर लगाया है.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने व्यवस्था दी कि गडकरी ने आज की सुनवाई से तीन दिन पहले हलफनामा दाखिल करने के संबंध में अदालत के आदेश का पालन नहीं किया. अदालत ने कहा कि हलफनामा केजरीवाल के वकील को तीन दिन पहले अग्रिम तौर पर दिया जाना था, लेकिन यह आज दिया जा सका. मजिस्ट्रेट ने गडकरी पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 मार्च 2015 मुकर्रर की.