नयी दिल्ली :जम्मू-कश्मीर और झारखंड विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली सफलता के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज नयी दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया.... शाह ने दोनों राज्यों में पार्टी को मिली अभूतपूर्व सफलता के लिए सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 3:57 PM
नयी दिल्ली :जम्मू-कश्मीर और झारखंड विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली सफलता के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज नयी दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया.
शाह ने दोनों राज्यों में पार्टी को मिली अभूतपूर्व सफलता के लिए सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उसके बाद वहां मौजूद पार्टी के नेताओं को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी.
शाह ने कहा कि दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर हुआ है. जनता ने भाजपा और प्रधानमंत्री के विकास की राजनीति का समर्थन किया है.
अमित शाह ने कहा है कि साल 2014 बीजेपी के लिए अप्रत्याशित सफलता का साल रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद जितने भी चुनाव हुए हैं, बीजेपी ने सभी में जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी की सफलता का सारा श्रेय पीएम मोदी को दिया.