IM की धमकी, 26 जनवरी को करेंगे धमाके रोक सको तो रोक लो

जयपुर : इंडियन मुजाहिदीन ने राजस्थान के गृहमंत्री सहित कैबिनेटके10 और छह राज्यमंत्रियों को ईमेल के माध्यम से धमकी दी है कि 26 जनवरी को राज्य में धमाके किये जाएंगे.इंडियन मुजाहिदीन ने धमकी भरे इस ईमेल में कहा कि 26 जनवरी को होने वाले धमाकों को रोक सको तो रोक लो. ई-मेल लिओना नाम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 11:48 AM
an image

जयपुर : इंडियन मुजाहिदीन ने राजस्थान के गृहमंत्री सहित कैबिनेटके10 और छह राज्यमंत्रियों को ईमेल के माध्यम से धमकी दी है कि 26 जनवरी को राज्य में धमाके किये जाएंगे.इंडियन मुजाहिदीन ने धमकी भरे इस ईमेल में कहा कि 26 जनवरी को होने वाले धमाकों को रोक सको तो रोक लो. ई-मेल लिओना नाम के आइएम के आतंकी अकाउंट से किए गए है .

धमकी भरे ये ई-मेल 22 दिसंबर को शाम 5.54 बजे मंत्रियों के सरकारी एकाउंट पर किए गए. मामले की जानकारी के बाद राजस्थान पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज का मामले में कहना है कि अभी ई-मेल की सत्यता की जांच की जा रही है. अक्सर ऐसा होता है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी के आसपास कई धमकी भरे ईमेल और फोन आते ही हैं.

लेकिन साल के आरंभ में ही राज्य में इंडियन मुजाहिदीन के नेटवर्क होने की बात सामने आई थी. इस वजह से राज्य में मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सुरक्षा एजेंसियां भी अतिरिक्त चौकन्नी हो गई हैं और जांच में जुट गई हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version