बेंगलूरु विस्फोट : गृह मंत्री ने की कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात

नयी दिल्ली : बेंगलूरु के चर्च स्‍ट्रीट इलाके में एक रेस्तरां के बाहर शाम करीब 8.30 बजे कम तीव्रता का धमाका हुआ जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं.... धमाके की खबर मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के मुख्‍यमंत्री एस सिद्धारमैया से फोन पर बात की और उन्हें केंद्र की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 11:09 PM
an image

नयी दिल्ली : बेंगलूरु के चर्च स्‍ट्रीट इलाके में एक रेस्तरां के बाहर शाम करीब 8.30 बजे कम तीव्रता का धमाका हुआ जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं.

धमाके की खबर मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के मुख्‍यमंत्री एस सिद्धारमैया से फोन पर बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया.

सिंह ने बताया कि सिद्धारमैया ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया. गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री एस सिद्धारमैया से बेंगलूरु विस्फोट के बारे में बातचीत की. उन्होंने स्थिति के बारे में अवगत कराया.

केंद्र सभी प्रकार की सहायता देने के लिए तैयार है.’’ बेंगलूरु शहर के एक रेस्त्रं के बाहर परिष्कृत विस्फोटक उपकरण से कम क्षमता वाला विस्फोट होने के बाद दो लोग घायल हो गये जिनमें एक की स्थिति गंभीर है.

धमाके की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह धमाका दुर्भाग्यपूर्ण है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version