नयी दिल्ली : कल शाम बेंगलुरु के चर्च रोड में एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. हमले के बाद सुरक्षा के इंतजाम में और सख्ती बरती जा रही है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. कर्नाटक के गृह मंत्री ने इस हमले को आतंकी हमला करार देते हुए लोगों को संदेश दिया कि घबराने की जरूरत नहीं है. हमने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है. हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि लोगों को घबराने या डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें