जरूरी होगा हॉल, होटल मॉल और सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमराः सिद्धारमैया

नयी दिल्ली : कल शाम बेंगलुरु के चर्च रोड में एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. हमले के बाद सुरक्षा के इंतजाम में और सख्ती बरती जा रही है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. कर्नाटक के गृह मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 4:44 PM

नयी दिल्ली : कल शाम बेंगलुरु के चर्च रोड में एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. हमले के बाद सुरक्षा के इंतजाम में और सख्ती बरती जा रही है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. कर्नाटक के गृह मंत्री ने इस हमले को आतंकी हमला करार देते हुए लोगों को संदेश दिया कि घबराने की जरूरत नहीं है. हमने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है. हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि लोगों को घबराने या डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

लोगों से अपील है, अगर उन्हें कोई संदेह पैदा करने वाली चीज नजर आती है तो पुलिस को सूचित करें. कमिश्नर ऑफ पुलिस संदीप पाटिल ने कहा, इस घटना के हर पहलुओं की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज की भी खंगाला जा रहा है इलाके की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है. इस तरह के सामान्य धमाकों की घटना दूसरे राज्यों में भी हुई है. इसी सिलसिले मेंपुणे, चेन्नई जैसे शहरों में भी हमारी टीम भेजी गयी है जो वहां हुए धमाकों की जांच में मिली सूचना इकठ्ठा करेगी ताकि बेंगलुरु में हुए धमाके की जांच में प्रगति की जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version