नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय पर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. एक अंग्रजी अखबार ने खबर छापी थी कि आइआइटी दिल्ली के निदेशक रघुनाथ के. शेवगांवकर के इस्तीफ़े का कारण मानव संसाधव विकास मंत्रालय की तरफ से बनाया गया दबाव है. जिसमें सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट एकेडमी के लिए जमीन देने और सुब्रमण्यम स्वामी के बकाये पैसे को वापस करने के लिए बनाया जा रहा है. स्वामी ने आइआइटी दिल्ली में साल 1972 से 1991 तक पढ़ाया था. उसी के एवज में उनके 70 लाख के बकाया पेमेंट की बात कही जा रही है.इस मामले पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सफाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें