असम हिंसा : राहत शिविरों में रह रहे हैं करीब 2. 9 लाख लोग
गुवाहाटी: एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के हमले के बाद करीब 2. 9 लाख लोग असम के चार जिलों में राहत शिविरों में रह रहे हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक करीब 2. 86 लाख लोग कोकराझाड, सोनितपुर, चिरांग और उदलगुरी जिलों में 139 राहत शिविरों में रह रहे हैं.... कोकराझाड में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 5:06 AM
गुवाहाटी: एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के हमले के बाद करीब 2. 9 लाख लोग असम के चार जिलों में राहत शिविरों में रह रहे हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक करीब 2. 86 लाख लोग कोकराझाड, सोनितपुर, चिरांग और उदलगुरी जिलों में 139 राहत शिविरों में रह रहे हैं.