पाकिस्तानी नाव की घुसपैठ पर भारतीय मीडिया में विरोधाभास क्यों !

– मुकुन्द हरि ... रांची : कल देश की सुरक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी. नए साल की शुरुआत के समय यानि 31 दिसंबर की आधी रात में पाकिस्तान के कराची शहर से चलकर भारत में गुजरात के पोरबंदर शहर के पास आ रही मछुआरों की एक पाकिस्तानी नाव को भारतीय तटरक्षकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 2:23 PM
an image

– मुकुन्द हरि

रांची : कल देश की सुरक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी. नए साल की शुरुआत के समय यानि 31 दिसंबर की आधी रात में पाकिस्तान के कराची शहर से चलकर भारत में गुजरात के पोरबंदर शहर के पास आ रही मछुआरों की एक पाकिस्तानी नाव को भारतीय तटरक्षकों ने देख लिया और उसका पीछा किया. दरअसल, कोस्ट गार्ड को इस नाव के बारे में पहले से ही खुफिया विभाग की तरफ से जानकारी मिल चुकी थी. कोस्ट गार्ड को अपना पीछा करते देख इस घुसपैठिया नाव में सवार चार संदिग्ध लोगों ने अपनी नाव दूसरी तरफ भगानी शुरू की.

उसके बाद जब भारतीय तटरक्षकों ने उसको रोकने के लिए चेतावनीपूर्ण फायरिंग की तो उन्होंने अपनी नाव रोक दी लेकिन जब तटरक्षक दल उस नाव को अपने कब्जे में करने के लिए आगे बढ़ने लगा तो घुसपैठियों ने अपनी बोट को ही आग लगा दी. आग की लपटें इतनी ज्यादा थीं जो ये बात साबित कर रही थीं कि ऐसी आग नाव के डीजल की वजह से नहीं लग सकती बल्कि नाव में गोला-बारूद होने पर ही ऐसी भीषण आग लग सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version