रायगढ: छत्तीसगढ के रायगढ जिले में एक किन्नर ने इतिहास रचते हुए महापौर के चुनाव में जीत हासिल की है.निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मधु किन्नर ने रायगढ नगर निगम के महापौर का चुनाव 4,537 मतों के अंतर से जीता. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार महावीर गुरुजी को मात दी. मधु (35) दलित समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और राज्य में पहली ऐसी किन्नर हैं जिन्होंने महापौर का चुनाव जीता है.
संबंधित खबर
और खबरें