कुश्ती के अखाड़े में उतरे बाबा रामदेव, पहलवान के साथ की कुश्ती
हरिद्वार (उत्तराखंड) : योगगुरु बाबा रामदेव ने आज पतंजलि योगपीठ के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर यहां आयोजित एक प्रतियोगिता में अपने कुश्ती कौशल दिखाए. प्रसिद्ध पहलवान सुशील कुमार की टीम के अनुरोध पर रिंग में उतरे रामदेव ने 65 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवान विपिन के साथ कुश्ती की.... रामदेव ने कहा कि […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 12:17 AM
हरिद्वार (उत्तराखंड) : योगगुरु बाबा रामदेव ने आज पतंजलि योगपीठ के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर यहां आयोजित एक प्रतियोगिता में अपने कुश्ती कौशल दिखाए. प्रसिद्ध पहलवान सुशील कुमार की टीम के अनुरोध पर रिंग में उतरे रामदेव ने 65 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवान विपिन के साथ कुश्ती की.
रामदेव ने कहा कि वह लोगों की कबड्डी और कुश्ती जैसे स्वदेशी खेलों तथा भारतीय खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हासिल करने में रुचि पैदा करने के उददेश्य से अखाडे में उतरे. उन्होंने कहा, ‘यह उस तरह से है जैसा कि प्राचीन ऋषि प्रदत्त ने अपने समय में जो योग के लिए किया.’
उनके करीबी सहयोगी बालकृष्ण ने कहा कि प्रतिस्पर्धा योग के अनुशासन, संयम और शाकाहार के लिए समर्पण की तरह है. कुश्ती और कबड्डी टूर्नामेंट में मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महिला और पुरुष वर्गों के विजेताओं तथा उपविजेताओं को घी के कनस्तर और पीतल का गदा दिया.