शाह ने कहा, जम्मू कश्मीर में भाजपा सरकार गठन को लेकर बातचीत जारी

विजयवाडा : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी पीपुल्स डेमाक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) दोनों के साथ बातचीत कर रही है और वह जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बनाना चाहेगी.पार्टी की सदस्यता अभियान और उसके विकास का जायजा लेने यहां आए शाह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कश्मीर में दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 4:26 PM
an image

विजयवाडा : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी पीपुल्स डेमाक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) दोनों के साथ बातचीत कर रही है और वह जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बनाना चाहेगी.पार्टी की सदस्यता अभियान और उसके विकास का जायजा लेने यहां आए शाह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कश्मीर में दोनों ही दलों से हमारी बातचीत चल रही है. जब कुछ नया सामने आएगा, हम आपको बताएंगे. हम राज्य में भाजपा सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं. ’’

जम्मू कश्मीर में हाल के विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु जनादेश आया है. पीडीपी सबसे बडे दल के रूप में उभरी है और भाजपा दूसरे स्थान पर है.देश के दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में पार्टी के प्रसार पर ध्यान केंद्रित कर रहे शाह ने आंध्रप्रदेश में 45 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय कर रखा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version