केजरीवाल के आरोपों से राजनीति गरम, उपाध्‍याय ने कहा-दायर करेंगे मानहानी का केस

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक ने दिल्‍ली में भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए भाजपा प्रदेश्‍ा अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय पर बिजली कंपनियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है. इस पर बिलबिलाये भाजपा ने केजरीवाल को 24 घंटे का अल्‍टीमेटम देते हुए कहा कि या तो केजरीवाल आरोपों को साबित या फिर राजनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:17 AM
feature

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक ने दिल्‍ली में भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए भाजपा प्रदेश्‍ा अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय पर बिजली कंपनियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है. इस पर बिलबिलाये भाजपा ने केजरीवाल को 24 घंटे का अल्‍टीमेटम देते हुए कहा कि या तो केजरीवाल आरोपों को साबित या फिर राजनीति से सन्‍यास की घोषणा करें.

वहीं भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष उपाध्‍याय ने कहा कि अगर केजरीवाल आरोप को साबित कर देंगे तो वे राजनीति से सन्‍यास ले लेंगे. इतना ही नहीं उपाध्‍याय ने आरोप साबित नहीं होने की स्थिति में केजरीवाल पर मानहानी का केस दायर करने की भी धमकी दे डाली.

उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल के सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. उन्होंने 24 घंटे के अंदर केजरीवाल को सारे आरोपों को साबित करने या राजनीति छोड़ने की चुनौती दी. उपाध्याय ने कहा कि अगर उनके ऊपर लगे आरोप केजरीवाल ने साबित कर दिये, तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

केजरीवाल के गंभीर आरोप

केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बिजली कंपनियों से भाजपा नेताओं के संबंध हैं. ‘आप’ मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और आशीष सूद की बिजली कंपनियों से सांठगांठ है. इससे जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन करते हुए कहा कि दिल्ली में बिजली के मीटर लगाने और बदलनेवाली छह कंपनियों के मालिक सतीश उपाध्याय हैं. ये सभी कंपनियां बिजली कंपनियों के साथ काम करती हैं. यह हितों के टकराव का मामला है. इस पर उन्हें सफाई देनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version