शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छह आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारो ओर से घेर कर कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी मारे गए.... खबर लिखे जाने तक आतंकियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 11:34 AM
feature

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छह आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारो ओर से घेर कर कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी मारे गए.

खबर लिखे जाने तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस ने बताया कि यहां से 50 किलोमीटर की दूरी पर केल्लार के केद्दार वनक्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर वहां खोज अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसके कारण सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड हुई. पुलिस के अनुसार गोलीबारी में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

गौरतलब है कि कल भी सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड हुई थी. पाकिस्तान की ओर से यह नापाक हरकत लगातार जारी है. पड़ोसी मुल्क की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करके घुसपैठ की घटना को अंजाम देते हैं. हालांकि भारतीय जवान उसके इन मंसूबों को नाकाम करने का कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version