जम्मू : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के पहले आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने का प्लान बना रहे हैं. आज सेना की ओर से एक प्रेस कॉफ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी गई.
जीओसी 16 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल के एच सिंह ने बताया कि पीर पंजाल पहाडियों के पार 36 ठिकानों से 200 आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश में हैं.
ऐसी खबरें मिली हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा से पहले आतंकवादी स्कूलों और नागरिक इलाकों जैसे आसान लक्ष्यों पर हमले की कोशिश कर सकते हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि पाकिस्तान अपने घरेलू आतंकी संगठनों के कुछ तत्वों का रूख भारतीय क्षेत्र की ओर मोडने की कोशिश करेगा.
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. उनकी यात्रा के पहले पेंटागन के शीर्ष अधिकारी भारत का दौरा करेंगे.
ओबामा की भारत यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उनकी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. लेकिन, मेजबान के इंतजाम के अलावा मेहमान की तरफ से सुरक्षा तैयारियां की जा रही हैं.
इस कड़ी में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट एयरफोर्स वन की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. दिल्ली में ओबामा के ठहरने और सभी कार्यक्रमों के बार में सिक्यूरिटी इसी टीम की देखरेख में हो रही है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी