हैदराबाद: शहर के एक बडे सरकारी अस्पताल में एक जनवरी से अभी तक स्वाईफ्लू के सात मरीजों की मौत हो चुकी है.सरकारी गांधी अस्पताल के स्वाईनफ्लू संयोजक नरसिंहुलू ने बताया कि कल हैदराबाद के रहने वाले दो लोगों की मौत हो गयी और फिलहाल अस्पताल में 19 लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि कई मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.. जैसे हृदय संबंधी बीमारी और अंतिम वक्त में उन्हें निजी अस्पतालों से यहां रेफर किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें