सुनंदा पुष्कर मौत मामला : पुलिस ने कुछ पत्रकारों से पूछताछ शुरू की

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर मौत मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम ने आज कुछ पत्रकारों से पूछताछ की है. इन पत्रकारों ने पिछले साल जनवरी में सुनंदा की मौत से कुछ घंटे पहले उनसे बातचीत की थी. पुलिस सुनंदा की रहस्यमय मौत से पहले के घटनाक्रम की कडियों को जोडने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 6:11 PM
feature

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर मौत मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम ने आज कुछ पत्रकारों से पूछताछ की है. इन पत्रकारों ने पिछले साल जनवरी में सुनंदा की मौत से कुछ घंटे पहले उनसे बातचीत की थी. पुलिस सुनंदा की रहस्यमय मौत से पहले के घटनाक्रम की कडियों को जोडने के लिए यह पूछताछ कर रही है.

पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने आईपीएल विवाद का उनके समक्ष उल्लेख किया था या उनके पति शशि थरुर की पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ कथित संबंधों या प्रेस कान्फ्रेंस करने की अपनी किसी योजना का उल्लेख किया था. ये पत्रकार इस बात का उल्लेख कर रहे थे कि सुंनदा को संदेह था कि थरुर का तरार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और पत्रकारों ने सुनंदा को यह कहते हुए उद्धृत किया था कि उन्होंने आईपीएल (विवाद) में उनके (थरुर के) लिए कडी आलोचना मोल ली.

पुलिस सूत्रों ने एक पुरष और दो महिला पत्रकारों को विशेष जांच दल :एसआईटी: द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के संबंध में यह स्पष्टीकरण दिया. इस बात की भी चर्चा है कि थरुर की 52 वर्षीय पत्नी ने 17 जनवरी को ही संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने की योजना बनाई थी, जिस दिन वह यहां पांच सितारा होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version