नयी दिल्ली: भारत और अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगामी दौरे में विशेषकर रक्षा व्यापार और प्रौद्योगिकी पहल समेत सैन्य संबंधी मुद्दों को अंतिम रुप देने के लिए आज यहां वार्ता की.अमेरिका के अधिग्रहण, प्रौद्योगिकी और साजो सामान (एटीएंडएल) मामलों के उप रक्षा मंत्री फ्रैंक केंडाल ने रक्षा सचिव आरके माथुर और रक्षा उत्पादन सचिव जी मोहन कुमार समेत वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों एवं अन्य के साथ वार्ता की. केंडाल भारत संबंधी रक्षा मामलों खासकर भारत-अमेरिका रक्षा व्यापार और प्रौद्योगिकी पहल (डीटीटीआई) पर पेंटागन प्रभारी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें