पणजी : कुछ पूर्व प्रधानमंत्रियों की ओर से देश के सामरिक एवं खुफिया महत्व : डीप असेस्ट्स: से समझौता करने संबंधी अपनी टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी की कांग्रेस की मांग पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उपचुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार सिद्धार्थ कुनकोलिएंकर के नामांकन पत्र दाखिल करने में साथ आए पर्रिकर इस मुद्दे पर सवालों को टाल गए और कुछ भी कहने से मना किया. रक्षामंत्री के उस बयान से विवाद उत्पन्न हो गया जब उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पूर्व प्रधानमंत्रियों ने देश के सामरिक एवं खुफिया महत्व :डीप असेस्ट्स: के साथ समझौता किया.
संबंधित खबर
और खबरें