अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा को लेकर भारतीय मीडिया में उत्साह है. टीवी चैनलों पर ‘ओबामा’ छाये हैं. अखबारों में भी ओबामा को खूब जगह दी जा रही है. लेकिन अमेरिकी मीडिया में स्थिति इसके उलट है. अंतरराष्ट्रीय विषयों पर विस्तृत कवरेज करनेवाले अमेरिकी अखबारों जैसे न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट, यूएस टुडे वगैरह में ओबामा की भारत यात्र को लेकर इक्का-दुक्का रिपोर्ट ही आयी है. समाचार से हट कर अगर विचार की बात करें, तो लेख भी इस विषय पर गिने-चुने ही हैं. इनमें से कुछ लेखों के अहम हिस्सों को हम यहां दे रहे हैं
संबंधित खबर
और खबरें