नयी दिल्ली : दक्षिण चीन सागर में चीन के बढते प्रभाव की पृष्ठभूमि में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि एशिया प्रशांत सागर में नौवहन की स्वतंत्रता बनी रहनी चाहिए और साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में भारत की वृहद भूमिका का स्वागत किया. सिरीफोर्ट आडिटोरियम में ‘टाउनहॉल’ संबोधन में ओबामा ने कहा, ‘‘ अमेरिका एशिया प्रशांत में भारत की वृहद भूमिका का स्वागत करता है, जहां नौवहन की स्वतंत्रता आवश्यक रूप से बनाये रखना है और वहां विवादों का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से किया जाए.’’ ओबामा ने कहा कि अगर दोनों देश ‘‘सच्चे वैश्विक पार्टनर’ बनना चाहते हैं तो उन्हें वैश्विक स्तर पर और बहुत कुछ करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें