अन्ना हजारे ने मोदी सरकार से पूछा – क्या हुआ तेरा वादा

मुंबई: विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने में ‘‘विफलता’’ के लिए मोदी सरकार की आलोचना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बुधवार को कहा कि वह लोकपाल के मुद्दे पर नए सिरे से आंदोलन छेडेंगे. अन्ना ने इसके साथ ही काले धन के मुद्दे पर कहा कि जनता के साथ जो ‘‘धोखाधडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 2:39 AM
an image

अन्ना हजारे ने कहा, ‘ मोदी सरकार ने राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के 365 दिन बाद भी लोकपाल अधिनियम को लागू नहीं किया.

इसने जनता को दिए गए आश्वासनों को पूरा नहीं किया.’’ अहमदनगर जिले में अपने पैतृक रालेगण सिद्धि गांव में अन्ना ने एक बयान में कहा, ‘‘ सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर नहीं है. इसलिए लोकपाल , भूमि अधिग्रहण अधिनियम और काले धन के मुद्दे पर एक बार फिर से आंदोलन चलाया जाएगा. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लोकसभा चुनाव में लोगों से वादा किया गया था कि सौ दिन के भीतर (भाजपा की सरकार बनने के) काले धन को वापस लाया जाएगा और हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराए जाएंगे लेकिन 15 रुपये तक नहीं आए.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version