चेन्नई : ‘घर वापसी’ पर बढते विवाद के बीच तीन दंपतियों समेत नौ लोगों का आज यहां एक संक्षिप्त समारोह में हिंदू धर्म में फिर से धर्मांतरण किया गया। ये लोग एक दशक से अधिक समय तक ईसाई रहे.देईवनयागी, उनके पति शेखर, अन्नाकिली और उनके पति राजेंद्रन, लक्ष्मी और उनके पति जयरमन वो दंपति थे जो संक्षिप्त समारोह में फिर से हिंदू बने. उनके अलावा जमुना, नागम्मा और मौली वेलु अन्य हैं जिन्होंने हिंदू धर्म में वापसी की.
संबंधित खबर
और खबरें