मिस्र में आईएसआईएस संबद्ध आतंकी संगठन ने 32 लोगों की हत्या की, ज्यादातर सैनिक
काहिरा:: मिस्र के उत्तर सिनाई में हाल ही में इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा रखने वाले एक आतंकवादी संगठन के सिलसिलेवार हमलों में 27 सैनिकों समेत 32 लोग मारे गए एवं 60 अन्य घायल हो गए. राष्ट्रपति अब्दुल फतह एल सीसी अपनी विदेश यात्रा बीच में खत्म कर लौट आए हैं.... अधिकारियों ने बताया कि […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 3:24 AM
काहिरा:: मिस्र के उत्तर सिनाई में हाल ही में इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा रखने वाले एक आतंकवादी संगठन के सिलसिलेवार हमलों में 27 सैनिकों समेत 32 लोग मारे गए एवं 60 अन्य घायल हो गए. राष्ट्रपति अब्दुल फतह एल सीसी अपनी विदेश यात्रा बीच में खत्म कर लौट आए हैं.