Jammu Kashmir: अमित शाह के दौरे के बीच कश्मीर में फिर एक नागरिक की हत्या, मुठभेड़ में तीन जवान घायल

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. आतंकियों ने रविवार को सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गये हैं. वहीं, शोपियां जिले में रविवार को ही गोलीबारी में एक आम नागरिक की मौत हो गई

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 1:02 PM
an image

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) दौरे के दूसरे दिन आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. आतंकियों ने रविवार को सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गये हैं. वहीं एक आतंकी को भी गोली लगी है. बता दें, आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का एंटी टेरर आपरेशन बीते 14 दिनों से जारी है. इसी कड़ी में जंगल में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर आतंकवादियों ने अचानक से गोलीबारी कर दी, जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये.

वहीं, गोलीबारी में एक आतंकी को भी गोली लगी है. जानकारी के अनुसार गोलीबारी के कारण लश्कर ए तैयबा से संबद्ध पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा को सुरक्षा बल नहीं निकाल सके. गोली लगने से वो घायल हो गया है. सुरक्षा बल जिया को आतंकवादियों के ठिकाने की पहचान करने के लिए भट्टा दुर्रियां ले जा रही थी. लेकिन जब दल ठिकाने के पास पहुंचा तो सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गए.

गौरतलब है कि मेंढर के साथ राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के आसपास के जंगलों में आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर सेना और सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान कई दिनों से जारी है. इसी कड़ी में पुलिस और सेना के जवान आतंकियों के ठिकानों पर धावा बोलने की तैयारी में थे. लेकिन अचानक हुई गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गये. वहीं घायल जवानों का नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि गोलीबारी में फंसे होने के कारण घायल मुस्तफा को निकाला नहीं जा सका है

शोपियां में गोलीबारी में आम नागरिक की मौत: इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को ही गोलीबारी में एक आम नागरिक की मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां स्थित जैनापोरा में घटना घटी. पुलिस ने बताया कि घायल शख्स की पहचान शाहिद अहमद के रूप में हुई है. वहीं मामले की जांच चल रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version