Operation Mahadev : पहलगाम आतंकी हमले के दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया!

Operation Mahadev : जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है. श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "ऑपरेशन महादेव – 'जनरल एरिया लिडवास' में संपर्क स्थापित हो गया है."

By Amitabh Kumar | July 28, 2025 1:29 PM
an image

Operation Mahadev : जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां तीन आतंकियों की मौजूदगी की आशंका थी. इंडिया टुडे के अनुसार, एनकाउंटर के दौरान सेना ने सभी तीनों आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए दो आतंकवादियों का पहलगाम आतंकी हमले के पीछे हाथ बताया जा रहा है. इलाके में सघन तलाशी जारी है.

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पहलगाम हमले के तीन महीने बाद सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में मुठभेड़ में तीन संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. यह आतंकी 22 अप्रैल को हुए हमले में शामिल थे, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. सेना को जब इन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली तो उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया. यह मुठभेड़ श्रीनगर के माउंट महादेव के पास हुई. सभी आतंकी विदेशी थे और पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं.

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया

सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया. इस दौरान थोड़ी देर तक मुठभेड़ हुई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया और उन्हें मार गिराया. सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले सेना ने डाछीगाम के जंगल में एक संदिग्ध बातचीत को ट्रैक किया था, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें : Video: पहलगाम आतंकी हमले का सामने आया डरावना वीडियो, जिपलाइन पर झूल रहा था पर्यटक, नीचे गोलियों से मर रहे थे लोग

सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर दी जानकारी

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऑपरेशन महादेव – ‘जनरल एरिया लिडवास’ में संपर्क स्थापित हो गया है. अभियान जारी है.’’ सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार को हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तब दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version