पुलिसकर्मियों ने ऑटो में बैठकर जाने से रोका था
बता दें कि यह मामला केजरीवाल के गुजरात दौरे से जुड़ा हुआ है. गुजरात में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है. अपने दौरे के वक्त अरविंद केजरीवाल एक ऑटो चालक के यहाँ खाना खाने के लिए ऑटो में बैठकर जा रहे थे. उसी वक्त पुलिसकर्मियों ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑटो में बैठकर जाने से रोका था. इसपर पुलिसकर्मियों के साथ केजरीवाल की तीखी बहस हो गयी थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
शिकायत में क्या है आरोप?
अब आईपीएस अधिकारियों की ओर से कि गयी शिकायत में यह आरोप है कि केजरीवाल ने पुलिस के खिलाफ कुछ अरुचिकर और असंगत टिप्पणी की, जिससे पुलिस के मनोबल को गहरी चोट आयी है. शिकायत पत्र में लिखा हुआ है कि केजरीवाल देश की राजधानी के मुख्यमंत्री है इस वजह से पुलिस उनकी सुरक्षा तय के लिए बाध्य है. ऐसे में केजरीवाल ने पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोका और यह कहकर अपमानित किया कि गुजरात के पुलिस अधिकारी राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सुरक्षा पर एक काला धब्बा हैं.
Also Read: Pakistan: बाप ने तोड़ी क्रूरता की सारी हदें, होमवर्क नहीं करने पर बेटे को किया आग के हवाले
कुल 30 पूर्व IPS अफसरों के नाम शामिल
शिकायतकर्ताओं में पंजाब के पूर्व महानिदेशक पी.सी. डोगरा, उत्तर प्रदेश के पूर्व महानिदेशक विक्रम सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व महानिदेशक प्रवीण दीक्षित, केरल के पूर्व महानिदेशक एम.जी. रमण, बिहार के पूर्व महानिदेशक एस.के. भारद्वाज, आंध्र प्रदेश के पूर्व महानिदेशक आलोक श्रीवास्तव समेत कुल 30 पूर्व आईपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं.