दिल्ली की चुनावी रैली में बोले नरेंद्र मोदी, दिल्ली की बर्बादी दूर करने आया हूं
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी की दिल्ली के कड़कड़डूमा में आज पहली रैली थी. मोदी ने मंच पर पहुंच कर मंच पर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री ने संबोधन के बाद कहा कि दिल्ली से दुनिया में देश […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 4:38 PM
प्रधानमंत्री ने संबोधन के बाद कहा कि दिल्ली से दुनिया में देश की पहचान होती है. यह चुनाव हिंदुस्तान की छवि के लिए है. मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि आपने मुझे बुलाया है. मैं दिल्ली की सेवा करने आया हूं. दिल्ली में 15 साल से जो बर्बादी है उस बर्बादी को मैं दूर करने आया हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कृष्णानगर सीट से दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सब्सिडी की चोरी पर ताला लगाया. उन्होंने कहा कि हम बयानबाजी नहीं करते लेकिन ऐसा कदम उठाते हैं कि भ्रष्टाचार पर नकेल कसे. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में 11 करोड खाते खुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. ओबामा यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ओबामा सिर्फ आकर चले जाते तो विरोधी हमें नहीं छोडते. उन्होंने कहा कि अगर उनको लेकर हम विफल रहे होते या फिर हमसे थोड़ी सी भी चूक हुई होती तो विरोधी हमारी चमडी उधेड देते, हमारा बाल नोच लेते.