मोदी सरकार है धर्मनिरपेक्ष : राजनाथ सिंह

भीमसमुद्र (कर्नाटक) : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार धर्मनिरपेक्ष है तथा देश में जाति, पंथ और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है. सिंह ने चत्रिदुर्ग जिले में यहां संवाददाताओं से कहा, घर वापसी, ये सभी चीजें सरकार के मुद्दे नहीं हैं.... लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 12:29 AM
feature

भीमसमुद्र (कर्नाटक) : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार धर्मनिरपेक्ष है तथा देश में जाति, पंथ और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है. सिंह ने चत्रिदुर्ग जिले में यहां संवाददाताओं से कहा, घर वापसी, ये सभी चीजें सरकार के मुद्दे नहीं हैं.

लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हमारी सरकार धर्मनिरपेक्ष है और जाति, पंथ और धार्मिक आधार पर कोई भेदभाव नहीं है.’ जब उनसे पुनर्धर्मांतरण ‘घर वापसी’ पर सरकार के रुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आर्थिक, सुरक्षा और सुशासन के मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘इस देश का विकास हमारा लक्ष्य है. इस लक्ष्य के साथ हम आगे बढ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत की गरिमा बढी है. हम दुनिया के सभी देशों से मधुर संबंध रखना चाहते हैं.’ सिंह ने कहा कि राजग के सत्ता में आने के बाद निवेशक अनुकूल और कारोबार अनुकूल माहौल है.

काले धन के मुद्दे गृहमंत्री ने कहा, ‘एसआईटी कालाधन लाने में जुटी है जो दुनिया के अन्य देशों में जमाकर रखा गया है. यह पहल, हम पहले ही उठा चुके हैं.’ दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में आप के सरकार बनाने की संभावना संबंधी सर्वेक्षण पर उन्होंने कहा, ‘दिल्‍ली चुनाव में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. इसमें कोई संदेह नहीं है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version