शाहरुख के बंगले के बाहर बने रैंप को गिराया जाये : पूनम महाजन

मुम्बई : भाजपा सांसद पूनम महाजन ने बालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के उपनगरीय बांद्रा स्थित बंगले के पास बने रैम्प को गिराने की मांग की. इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने कथित तौर पर अवैध निर्माण के संबंध में शिकायत की थी.... पूनम महाजन का कहना है कि,’ क्षेत्र के निवासी काफी समय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 3:44 PM
feature

मुम्बई : भाजपा सांसद पूनम महाजन ने बालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के उपनगरीय बांद्रा स्थित बंगले के पास बने रैम्प को गिराने की मांग की. इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने कथित तौर पर अवैध निर्माण के संबंध में शिकायत की थी.

पूनम महाजन का कहना है कि,’ क्षेत्र के निवासी काफी समय से रैम्प के कारण अफरा-तफरी एवं ट्रैफिक के जुडी समस्या के बारे में शिकायत करते रहे हैं. इसलिए मैंने बृहण मुम्बई नगर निगम के आयुक्त सीताराम कंते को अवैध रैम्प गिराने के बारे में पत्र लिखा है.’

उन्होंने कहा,’ हमें इस मुद्दे को कानूनी रुप से देखने और प्रक्रियाओं का पालन करने की जरुरत है क्योंकि हमसे सरकार के रुप में काम करने की अपेक्षा की जाती है.’ 29 जनवरी को लिखे पत्र के अनुसार, एक बंगले के मालिक की ओर से बनाये गए अवैध रैम्प के कारण सार्वजनिक सड़क से लोगों के आने जाने में स्थायी तौर पर बाधा पैदा हो रही है.

पत्र में कहा गया,’ रैम्प का उपयोग बंगले के मालिक द्वारा अपने भारी मोटर वाहन को पार्क करने के लिए करने की बात सामने आई है. नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैं सीमेंट के रोड पर अवैध रैम्प को गिराने का आग्रह करती हूं.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version