जयपुर:राजस्थान में कल रात अजमेर जिले में स्वाइन फ्लू से पीडित एक और मरीज के दम तोड़ देने से इस साल अब तक प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढकर 68 हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वाइन फ्लू से जयपुर में 17,अजमेर में 16,नागौर में 6,टोंक, बीकानेर, बाडमेर, बांसवाडा और कोटा में तीन तीन, दौसा, जोधपुर, बूंदी, उदयपुर और चित्तौड़गढ में दो दो जबकि भीलवाडा, अलवर,पाली और डूंगरपुर में एक एक मौत हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें