पर्रिकर ने कहा, रक्षा उत्पादन क्षेत्र में सुधार जल्द

पणजी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा उत्पादन क्षेत्र में सुधार के संकेत दिये हैं. उन्होंने आज कहा कि उत्पादन के क्षेत्र में सुधार उपायों की घोषणा अगले कुछ महीनों में कर दी जायेगी.... उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा यहां आयोजित गोवा निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘‘जब हमने गोवा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 1:32 PM
an image

पणजी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा उत्पादन क्षेत्र में सुधार के संकेत दिये हैं. उन्होंने आज कहा कि उत्पादन के क्षेत्र में सुधार उपायों की घोषणा अगले कुछ महीनों में कर दी जायेगी.

उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा यहां आयोजित गोवा निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘‘जब हमने गोवा में कार्यभार संभाला था, राज्य का औद्योगिक परिदृश्य नकारात्मक था क्योंकि लोगों को कई प्राधिकरणों के पास जाना पडता था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसी तरह की मानसिकता रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में दिखी है. हमने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर इन मुद्दों को उठाया और कुछ ही महीनों में इन्हें पूरा कर लिया जाएगा.’’ रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि कई मौजूदा विनियमनों के चलते देश की सीमाओं तक जाने वाली सडकों की मरम्मत का काम अटका रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘देश की रक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. देश के दुश्मन को आपके कानूनों से कोई लेनादेना नहीं है. रक्षा परियोजनाओं के लिए उचित कानून होने चाहिए.’’ निवेशकों को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि केंद्र गोवा में एक हेलीकाप्टर विनिर्माण इकाई लगाने की संभावना तलाश रहा है. ‘‘गोवा में इस तरह की इकाई लगाने के लिए सभी ढांचागत सुविधाएं हैं. हमने अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं किया है, लेकिन सरकार इस पर विचार कर रही है.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version